Important questions on GK History BPSC UPSC SSC practice set

Important questions on GK History  BPSC UPSC SSC practice set


प्रश्‍न 1 – किस हड़प्‍पाकालीन इमारत को सर जॉन मार्शल ने विश्‍व का एक अद्भुत निर्माण कहा।
(a) वृहत् स्‍नानागार
(b) अन्‍नागार
(c)  सभा भवन
(d) दुर्ग महल


उत्‍तर – वृहत् स्‍नानागार ।


प्रश्‍न 2 – निम्‍न में से किस सैन्‍धव स्‍थल से ‘अग्नि कुण्‍ड’ के साक्ष्‍य मिले है। 
(a) हड़प्‍पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c)  लोथल

(d) कालीबंगा

उत्‍तर – कालीबंगा ।


प्रश्‍न 3 – भारत का राष्‍ट्रीय चिन्‍ह लिया गया है।
(a) साँची स्‍तम्‍भ से  
(b) सारनाथ स्‍तम्‍भ से
(c)  इलाहाबाद स्‍तम्‍भ से
(d) लुम्बिनी स्‍तम्‍भ से


उत्‍तर – सारनाथ स्‍तम्‍भ से ।


प्रश्‍न 4 – भारतीय इतिहास में पहली बार लोगों के जन्‍म एवं मृत्यु का पंजीयन किस काल में किया गया ।
(a) महाजनपद काल
(b) गुप्‍त काल
(c)  कुषाण काल
(d) मौर्य काल


उत्‍तर – मौर्य काल ।


प्रश्‍न 5 – भारत में सर्वप्रथम सोने के सिक्‍के किसने चलाये ।
(a) कुषाण
(b) इण्‍डो–ग्रीक
(c)  गुप्‍त
(d) मौर्य


उत्‍तर – इण्‍डो–ग्रीक ।


प्रश्‍न 6 – सीसे के सिक्‍के किश वंश के शासकों ने चलाए ।
(a) शुंग
(b) कण्‍व
(c)  सातवाहन
(d) इण्‍डो-ग्रीक


उत्‍तर – इण्‍डो-ग्रीक ।


प्रश्‍न 7 – रूद्रदामन कौन था ।
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c)  धनवन्‍तरि
(d) जीवक


उत्‍तर – चरक ।


प्रश्‍न 8 – कनिष्‍क बौद्ध धर्म की किस शाखा का अनुयायी था ।
(a) हीनयान
(b) महायान
(c)  वज्रयान
(d) माध्‍यमिका


उत्‍तर – महायान ।


प्रश्‍न 9 – हेलियो डोरस नामक यवन राजदूत, जिसने बेसनगर में गरूडध्‍वज की स्‍थापना की किस यवन शासक द्वारा भेजा गया  था ।
(a) मिनाण्‍डर
(b) एण्टियाल किडास
(c)  डियोडोरस
(d) डे‍मेट्रियस


उत्‍तर – एण्टियाल किडास ।


प्रश्‍न 10 – सर्वप्रथम रोम के साथ किन लोगों का व्‍यापार प्रारम्‍भ हुआ ।
(a) कुषाणों का
(b) तमिलों एवं चेरों का
(c)  वाकाटकों का
(d) शंकों का


उत्‍तर – तमिलों एवं चेरों का ।


प्रश्‍न 11 – औषधि से किसका सम्‍बन्‍ध नही है।
(a) धनवन्‍तरि
(b) भास्‍कराचार्य
(c)  चरक
(d) सुश्रुत


उत्‍तर – भास्‍कराचार्य।


प्रश्‍न 12 – शक काल की शुरूआत कनिष्‍क ने कब की थी ।
(a) 62 ई. पू.
(b) 78 ई. पू.
(c)  82 ई. पू.
(d) 88 ई. पू.


उत्‍तर – 78 ई. पू. ।


प्रश्‍न 13 – फाह्मान ने किसके शासनकाल के दौरान भारत का दौरा किया था ।
(a) हर्षवर्धन
(b) अशोक
(c)  चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय
(d) इनमें से कोई नही ।


उत्‍तर – चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय ।


प्रश्‍न 14 – अजन्‍ता की गुफा स्थित है।
(a) गुजरात में
(b) महाराष्‍ट्र में
(c)  मध्‍यप्रदेश में
(d) राजस्‍थान में


उत्‍तर – महाराष्‍ट्र में ।


प्रश्‍न 15 – बौद्ध धर्म भारत से निकलकर किन देशों में गया ।
(a) जापन
(b) चीन
(c)  कोरिया
(d) ये सभी


उत्‍तर – ये सभी ।


प्रश्‍न 16 – गुप्‍त काल में सुदूर पश्चिम में प्रसिद्ध व्‍यापारिक केन्‍द्र था ।
(a) विदिशा
(b) पुरूषपुर
(c)  अहिच्‍छत्र
(d) पैठन


उत्‍तर – पैठन ।


प्रश्‍न 17 – हिन्‍द यूनानी सुदूर शासकों के बारे में जानकारी का मुख्‍य स्‍त्रोत क्‍या है।
(a) यात्रियों का वृत्‍तांत
(b) सिक्‍के
(c)  बौद्ध साहित्‍य
(d) जैन साहित्‍य


उत्‍तर – सिक्‍के ।


प्रश्‍न 18 – महाबलीपुरम के प्रसिद्ध मन्दिर किस शासक काल में बने ।
(a) पल्‍लव
(b) चोल
(c)  चालुक्‍य
(d) काकतीय


उत्‍तर – पल्‍लव ।


प्रश्‍न 19 – किस व्‍यक्ति को द्वितीय अशोक कहा जाता है।
(a) समुद्रगुप्‍त
(b) चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य
(c)  स्‍कन्‍दगुप्‍त
(d) हर्षवर्धन


उत्‍तर – हर्षवर्धन ।


प्रश्‍न 20 – बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे ।
(a) विक्रमादित्‍य
(b) कुमारगुप्‍त
(c)  हर्षवर्धन
(d) कनिष्‍क


उत्‍तर – हर्षवर्धन ।





For Such Posts related to Important GK Questions please visit website : Educational Hand




























































































































SSC CGL 2022 New Pattern , 40 Important Computer Questions Practice Set-1, Based on Questions asked in Previous Year Exams : Click Here






Reactions

Post a Comment

0 Comments