बोल्ड ड्रेस पर मलाइका का बड़ा बयान, कहा- 'हमेशा स्कर्ट की लंबाई से आंका जाता है'

48 साल की मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनका बोल्ड अंदाज हमेशा चर्चा में रहता है। वह अक्सर अपनी बोल्ड ड्रेस और लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कई बार मलाइका अरोड़ा को अपनी बोल्ड ड्रेस और लुक की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है।लोग उनके बोल्ड अंदाज को काफी पसंद भी करते हैं । ट्रोल करने वालों को मलाइका अरोड़ा ने इस बार करारा जबाव दिया है। अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही मलाइका ने अपने बोल्ड ड्रेसिंग सेंस और लुक को लेकर भी बात की है।
मलाइका अरोड़ा ने कहा, 'एक महिला को हमेशा उसकी स्कर्ट की लंबाई या उसके नेकलाइन के प्लंज से आंका जाता है ... मैं अपनी जिंदगी उस हिसाब से नहीं जी सकती जो लोग मेरी हेमलाइन या मेरी नेकलाइन के बारे में बात करते हैं। ड्रेसिंग एक बहुत ही व्यक्तिगत पसंद है। आप एक निश्चित तरीके से सोच सकते हैं लेकिन यह मेरे लिए नहीं हो सकता है। मैं इसे किसी को और सभी पर हुक्म नहीं चला सकती।
आपको बता दें की इस बार उन्होंने अपनी बोल्ड ड्रेस और लुक को लेकर भी बड़ी बात कही। मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड बबल से बात की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने अपने फिल्म करियर के साथ साथ निजी जिंदगी को लेकर भी काफी बातें कीं। मलाइका अरोड़ा ने अपनी ड्रेस और बोल्ड अंदाज को लेकर कहा है कि उन्हें इस चीज से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या सोचते हैं, क्या कहते हैं ।
मलाइका अरोड़ा ने बात करते हुए कहा, 'मेरी पसंद मेरी व्यक्तिगत पसंद होनी चाहिए और इसके उल्ट में उस चीज का हिस्सा नहीं बन सकती जो कहते हैं कि ओह, तुम इस तरीके से कपड़े क्यों पहने हैं? अगर मैं कंफर्टेबल महसूस करती हूं तो मैं पागल नहीं हूं। मुझे पता है कि मुझ पर क्या अच्छा लगता है, क्या नहीं। अगर कल, मुझे लगता है कि यह थोड़ा ज्यादा हो गया है, तो मैं नहीं करूंगी, लेकिन फिर भी यह मेरी पसंद होगी, किसी और को मुझे यह बताने का अधिकार नहीं है की मै क्या पहनूँ ।'
अपनी बात को खत्म करते हुए मलाइका ने कहा, 'अगर मैं अपनी स्कीन, बॉडी और अपनी उम्र के साथ कंफर्टेबल हूं, तो ऐसा ही हो। आपको लाइन में लगना होगा।' इसके अलावा मलाइका अरोड़ा ने अपने ड्रेस और बोल्ड अंदाज को लेकर और भी ढेर सारी बातें की हैं। मलाइका अरोड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अपनी बोल्ड ड्रेस में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जिसे काफी लोग पसंद भी करते हैं और कुछ ट्रोल भी करते हैं । मलाईका अक्सर ट्रोलर्स को करारा जवाब भी देती हैं ।
1 Comments
Casino Review - Wooricasinos.info
ReplyDeleteCasino Review 2021: The Wizard 양방 배팅 Casino has an amazing marathon bet range of games, generous welcome 온라인 바카라 offers, 강원 랜드 앵벌이 and an 암호화폐란 outstanding Welcome Bonus. Rating: 7.2/10 · Review by WizardofOdds